भदोही, मई 11 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मनमानी बरतने वाले चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति सीएमओ डा. संतोष कुमार चक का तेवर तल्ख होता जा रहा है। शनिवार को सीएमाओ वीएचएनडी सत्र छेछुआ, गजाधरपुर और डीघ का निरीक्षण किया। जहां चार स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित मिले। टीका का कार्य संचालित रहा, लेकिन तमाम खामिया नजर आई। जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। लापरवाही पर चार स्वास्थ्य कर्मियों का सात दिन का वेतन रोका है। इसमें एलटी, आरआई सुपरवाइजर समेत दो चिकित्सक शामिल हैं। इस दौरान सीएमओ ने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। चिकित्सक निर्धारित समय पर ओपीडी में बैठें और मरीजों का इलाज करें। गर्मी के दिनों में संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में सीएचसी-पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता बन...