मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- सीएमओ कार्यालय में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती स्वच्छता अभियान मिशन शक्ति अभियान के तहत मनाई गई। सीमएओ डॉ. सुनील तेवतिया ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सत्य, सेवा और अहिंसा का प्रतीक रहा, वहीं शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नई दिशा दी। इस दौरान सीएमओ ने झाडू लगाते हुए सभी को साफ-सफाई का संदेश दिया। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, जिला स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, एएनएम पुष्पा रानी (अलमासपुर), आशा संगिनी निर्मला और ज्योति रानी शामिल रहीं। सभी...