बागपत, सितम्बर 2 -- सीएमओ ने सोमवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। स्टाफ की उपस्थिति देखी। अभिलेखों की जांच की। आपातकालीन औषधियों की उपलब्धता को बनाए रखने के निर्देश दिए। सीएमओ डा. तीरथ लाल सोमवार दोपहर अचानक सीएचसी पर पहुंचे। ओपीडी में चिकित्सकों को सभी मरीजों से बेहतर व्यवहार रखने की हिदायत दी। इसके बाद कार्यालय में पहुंचकर अभिलेखों को देखा। आपातकालीन कक्ष में औषधियों की उपलब्धता बनाए रखने की हिदायत दी। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर, डा. आशीष, डा. प्रियंका, डा. रूपल अग्रवाल, बीपीएम रुपेन्द्र, डीईओ सचिन, फार्मासिस्ट पवेन्द्र, विपिन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...