शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति परखने पहुंचे सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा को खुटार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका चेक की, जिसमें चिकित्साधिकारी से लेकर नर्सिंग स्टाफ तक सभी मौजूद पाए गए। निरीक्षण के समय तक ओपीडी में डॉ. तरुण कुमार और डॉ. अंकिता वर्मा द्वारा 228 मरीजों का उपचार किया जा चुका था। सीएमओ ने निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बाहर की दवा न लिखी जाए और स्वास्थ्य जांच पूरी सावधानी से की जाए। साथ ही परिसर में स्वच्छता व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...