बलरामपुर, अक्टूबर 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के चिकित्सा अधिकारियों एवं फार्मासिस्टों ने प्रतिभाग किया।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें। सीएमओ ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संचारी एवं असंचारी रोग नियंत्रण, मिशन शक्ति एवं आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की। कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने दवा वितरण एवं भंडारण व्यवस्था ...