अयोध्या, मई 11 -- सोहावल,संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार बालियान ने शुक्रवार को एक-एक व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को और बेहतर किये जाने के लिए आवश्यक हिदायत दी। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सबसे पहले अस्पताल के प्रसव कक्ष,इमर्जेंसी वार्ड,औषधि भंडारण कक्ष के साथ परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मरीजों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में सवाल पर मरीजों ने बताया कि सीएचसी प्रशासन की ओर से सारी सुविधा प्रदान की जा रही है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा. फातिमा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में बेड की कमी होने की जान...