हाथरस, जून 27 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर मंजीत सिंह ने सुबह पोने ग्यारह बजे के लगभग स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण डॉक्टर राज वर्मा अधीक्षक सीएचसी के साथ किया। जनऔषधि केंद्र केंद्र में उपलब्ध औषधियों के भंडारण, रिकॉर्ड संधारण एवं वितरण प्रक्रिया का अवलोकन किया गया। जहां कुछ आवश्यक औषधियां सीमित मात्रा में उपलब्ध थीं। वहीं मदर न्यूनेटल केयर यूनिट इकाई की स्वच्छता, विदयुत आपूर्ति, जल व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति एवं नवजात शिशु देखभाल व्यवस्था की समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान यह अवलोकित किया गया कि वार्ड में गोपनीयता बनाए रखने हेतु पर्दों की व्यवस्था नहीं है। अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही समुचित गुणवता के पर्दे स्थापित कराएं। नेशनल ट्यूबरकुलोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम एस.टी.एल.एस. अव...