बरेली, जुलाई 13 -- शनिवार को सीएमओ डॉ विश्राम सिंह ने मलेरिया प्रभावित अति संवेदनशील ग्राम प्रहलादपुर और नौहारा हसनपुर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शनिवार को सीएमओ ने मलेरिया प्रभावित गांवों में सचिव प्रियदर्शन यादव को गांव में प्रत्येक सप्ताह एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया ग्रसित घरों में लोगों से उनका हाल जाना और दवा को चेक किया। डॉ राहुल सिंह, अनमोल पाठक, गुलशन कुमार, प्रियदर्शन यादव सचिव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...