मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम, लैब और दवा वितरण कक्ष का गहन अवलोकन किया। डॉ. तेवतिया ने मरीजों से फीडबैक लिया और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भानु प्रताप को व्यवस्थाएं सुधारने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों को शासन की योजनाओं का लाभ पूरी निष्ठा से आमजन तक पहुँचाने हेतु निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...