रामपुर, नवम्बर 9 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा सिंह ने औचक सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई। इस पर उन्होंने स्टाफ की पीठ थपथपाई। साथ ही टीकाकरण और आयुष्मान से संबंधित दिए गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.दीपा सिंह शनिवार की पूर्वाह्न ग्यारह बजे अचानक नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। उन्होंने चिकित्साधीक्षक डा. अजीज हसन अंसारी के साथ इमरजेंसी, जनरल, औषधि, एक्स-रे, डिलीवरी आदि वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही चिकित्सकों और कर्मचारियों के रजिस्टर आदि अभिलेखों की बारिकी से जांच पड़ताल भी की। उन्होंने मरीजों और उनके तीमारदारों से संवाद करने के बाद सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचने से संबंधित फीडबैक लिया। इस पर सभी व्यवस्थाएं ...