संभल, अप्रैल 23 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गवां कस्बे के पीएम श्री विद्यालय प्राथमिक विद्यालय गवां नवीन में सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत चल रहे बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कार्य का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने रजिस्टर, जांच उपकरणों एवं टीम की कार्यप्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा की आरबीएसके टीम ने अब तक 102 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था। निरीक्षण के उपरांत सीएमओ ने टीम के कार्य को संतोषजनक बताया और भविष्य में और अधिक बेहतर सेवा देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीईआईसी मैनेजर मनु तेवतिया, डॉ. नूरुल हसन, नेत्र परीक्षण अधिकारी डॉ. हरवेंद्र यादव, महिला चिकित्साधिकारी डॉ. कृति यादव सहि...