प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- प्रतापगढ़। स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण से वंचितों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम चला रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद और डीपीएम आरबी यादव ने सुखपाल नगर के राजगढ़ का निरीक्षण किया। जहां टीका लगाया जा रहा था। इसी तरह जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी महेश सिंह ने सांगीपुर के लखनपुरसूर व कल्याणपुर में टीकाकरण उत्सव कार्यक्रम का निरीक्षण किया। बुधवार को टीकाकरण के 414 सत्र आयोजित किए गए। जिसमें लगाए गए टीकों को यूविन पोर्टल पर फीड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...