सहारनपुर, जून 21 -- सहारनपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवा वितरित की गई। दरअसल स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा समय-समय पर जिला कारागार में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच की जाती है। शिविर के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला कारागार में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। शुक्रवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ऑटोमैटिक डिजीटल एक्स रे मशीन द्वारा और अन्य उपकरणों द्वारा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और रोग के अनुसार आवश्यक दवाईयां दी गई। जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार को जिला कारागार के चिकित्सालय, डिस्पेंसरी, लायब्रेरी, कौशल केंद्र का भ्रमण कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वार...