बलरामपुर, मई 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड तुलसीपुर के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया। आयुष्मान आरोग्य मंदिर रमवापुर के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अंशु कुमारी उपस्थित मिलीं। इस दौरान तक कुल 11 मरीजों का उपचार किया जाना पाया गया। शिवा नगर के निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति खरवार उपस्थित थीं। उनके द्वारा निरीक्षण के समय तक ओपीडी में कुल पांच मरीजों का उपचार किया गया था। सीएमओ ने निर्देशित किया कि ओपीडी में आने वाले मरीजों का गैर संचारी रोगों का स्क्रीनिंग अवश्य किया जाए। निरीक्षण के समय जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...