देवरिया, नवम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को धनवंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं,कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा, भलुअनी में संस्थागत प्रसव कम होने पर एमओआईसी, बीपीएम और स्टॉफ नर्सो का वेतन रोकने का निर्देश दिया। सीएमओ ने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान केन्द्र पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ अच्छा ब्यवहार किया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कार्मियों की शत प्रतिशत मौजूदगी रहे। ओपीडी में मरीज देखने मिलने पर संबंधित फार्मासिस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक चिकित्सक का ओपीडी रजिस्टर अलग होना चाहिए। अस्पताल पर...