पीलीभीत, नवम्बर 7 -- दवा न होने पर जेनरिक दवा लिख कर रिपोर्ट दें पीलीभीत, हिटी। सरकारी अस्पताल में उपचार को आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों से समय-समय पर इनपुट लिया जाएगा, ताकि किसी को बाहरी स्थानों या मेडिकल स्टोर से दवा न खरीदनी पड़े। सीएमओ ने सीएचसी और पीएचस पर चिकित्सकों समेत एमओआईसी को पत्र जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव एसीएस अमित कुमार घोष के निर्देशों के क्रम में सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने एमओआईसी और चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया है। इसमें कहा गया है कि किसी भी चिकित्सक ने अगर बाहर की दवा लिखी तो जानकारी आने पर शासन को अगवत कराया जाएगा। अगर दवा अस्पताल में नहीं है तो जेनरिक दवा लिखी जाए और हमें सूचित किया जाए कि कौन सी दवा स्टॉक में नहीं है। मेडिकल कॉलेज में दोनों ही सीएमएस को पत्र जारी कर कहा गया है कि कोई भी मामला सामने आन...