बाराबंकी, सितम्बर 23 -- बाराबंकी। वर्ष 2008 में नियुक्त हुए एक्सरे टेक्नीशियन की फाइल सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षकों से तलब की है। जिले में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन अमीचंद्र, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार पटेल व धर्मेंद्र के नाम संदिग्ध नियुक्त में सामने आए हैं। सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षकों से इन कर्मचारियों की फाइल तलब की है। सीएमओ ने कहा कि जांच की जा रही है, आगे जो शासन का निर्देश होगा उसी आधार पर कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...