रुद्रपुर, फरवरी 25 -- सितारगंज। सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने मंगलवार को उपजिला चिकित्सालय में आशा फेसिलिटेटर और एएनएम के साथ जन संवाद किया। उन्होंने आशा फेसिलिटेटर और एएनएम से आपसी सामंजस्य बेहतर बनाने की चर्चा की। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को सीएमओ डॉ अग्रवाल ने बताया कि आशा फेसिलिटेटर और एएनएम से समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग से आपसी सामंजस स्थापित कर दिए गए कामों को समय से पूरा करें। वहां डॉ कुलदीप यादव, डॉ. एलएस बृजवाल, डॉ रविन्द्र सिंह, डॉ संदीप कौर, डॉ जेबा मोईन, डॉ दर्शन सिंह, एएनएम दीपा मंडल, रेनू सिंह, मयंक नैनवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...