संभल, मई 12 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुढ़फतेह गढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक ने रविवार को पीएससी कुढ़फतेह गढ़ में आरोग्य मेले निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डा. तरूण पाठक ने दवा स्टोर का निरीक्षण किया और दवाइयों की उपलब्धता व वितरण प्रणाली को संतोषजनक पाया। उन्होंने डा. अरसद खान और नर्स शिल्पी को निर्देशित किया कि सभी गांव से आने वाले मरीजों व गृभवती महिलाओं का विशेष उपचार किया जाये। दो माह पहले शुरू हुए लेवर रूम का भी निरीक्षण किया और डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए।...