प्रयागराज, जुलाई 21 -- प्रयागराज। सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने रविवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर अरैल का निरीक्षण किया। सीएमओ ने डाक्टरों की उपस्थिति रजिस्टर की गहनता से जांच की और सभी डाक्टरों को निर्देशित किया कि अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। ओपीडी रूम में मरीजों को मिलने वाली सेवाओं का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ में दवा के स्टॉक की जांच की गई और निर्देशित किया कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। खास तौर पर अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...