मऊ, दिसम्बर 5 -- मऊ, संवाददाता। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय गुप्ता ने शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। चेताया कि दूर-दराज से आने वाले मरीजों के उपचार में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मरीजों के उपचार में उदासीनता की शिकायत मिली तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई होना तय है। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजय गुप्ता ने जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिर और उपकेंद्र पीपरीडीह, रैकवारेडीह का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएचओ, एएनएम की उपस्थिति भी देखी। जहां सब कुछ ठीक मिला। कुछ स्थानों पर कमियां मिले जिसे दूर करने के निर्देश दिए। कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन पूरी तरह गंभीर है। हर व्यक्ति को बेहतर इलाज...