हरिद्वार, जून 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्रभारी महानिदेशक के पत्र के बाद सीएमओ डॉ.आरके सिंह ने जिला अस्पताल परिसर में अनशन करने पर डॉ. विकास दीप को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद डॉक्टर ने अनशन समाप्त कर क्षमा भी मांग ली। डॉक्टर ने एक अधिकारी के व्यवहार पर अफसोस जताया। जिला अस्पताल की ओपीडी दो भवनों में संचालित करने के आदेश के खिलाफ डॉ. विकास दीप ने अनशन शुरू कर दिया था। तबादले के बाद उन्होंने नई तैनाती पर ज्वाइन कर छह दिन का अवकाश लिया था। इसके बाद वह गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर में अपने आवास पर अनशन पर बैठ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...