हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस। जिले जगह-जगह गंदगी और जलभराव की वजह से मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों की वजह से बुखार, वायरल, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के फैलने का लगातार खतरा बना हुआ है। जिले में मलेरिया भी तेजी के साथ पांव पसारता जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य लापरवाह बना हुआ है। सीएमओ कार्यालय परिसर से लेकर सीएमओ के आवास के आस-पास गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसके चलते डेंगू, मलेरिया और बुखार फैलने का खतरा बना हुआ है। जिले में तेजी के साथ मलेरिया और बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हाल के दिनों में जिले के अलग-अलग स्थानों पर कई मलेरिया पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल में हर दिन 200 से अधिक बुखार और वायरल से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। शहर के अलग-अलग इलाकों में व्याप्त जलभराव और गंदगी...