बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- शहर के एक अस्पताल में ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के मामले की जांच में मंगलवार को पीड़ित परिवार के बयान दर्ज नहीं हो सके। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के नेतृत्व में पीड़ित परिवार सीएमओ कार्यालय पहुंचा। बयान दर्ज न होने पर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि शहर के मेरठ लाइफ लाइन हॉस्पिटल में नरसेना के ग्राम करियारी निवासी प्रीति शर्मा का सितंबर महीने में ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन में लापरवाही बरतते हुए पेशाब की नली काट दी गई। पूरे मामले की शिकायत के बाद सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। जिसके बाद एसीएमओ डॉ. राजेश वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड गठित किया गया। मंगलवार को दोनों पक्षों को बयान दर्ज कराने...