विशेष संवाददाता, जुलाई 11 -- यूपी के कानपुर में सीएमओ-डीएम विवाद के बाद अब आगरा में मुख्य कोषाधिकारी (सीटीओ)-शिक्षक की तकरार सामने आ रही है। मामला, शासन तक पहुंच गया है। सीटीओ के पक्ष में प्रदेश का वित्त एवं लेखा सेवा संघ उतर आया है। संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वित्त एवं बेसिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिक्षक के समर्थन में कुछ संगठन सीटीओ के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं। लखनऊ में वित्त एवं लेखा संघ की ओर से कहा गया कि जब शिक्षक पर अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज है, तो पुलिस उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही। आगरा के बीएसए द्वारा यूटा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा के संगठन को बेसिक शिक्षा परिषद से अमान्य घोषित किया जा चुका है, फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं हो...