प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- कुंडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी अनेक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन सीएमओ को सौंपा है। मांगे नहीं माने जाने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेश बहादुर सिंह की अगुवाई में बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम व सीएमओ को सौंपा। जिसमें महंगाई को देखते हुए संविदा कर्मियों के सुरक्षित भविष्य को लेकर ईपीएफ का लाभ, म्युचुअल स्थानांतरण पर लगी रोक बहाल करते हुए रिक्त पदों पर स्थानांतरण नीति लागू करने, आउटसोर्स कर्मियों का समायोजन, एनएचएम संविदा कर्मियों को एचआरए की सुविधा, अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस, स्वास्थ्य बीमा का लाभ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रोत्साहन र...