मथुरा, दिसम्बर 5 -- सीएमओ को सोनई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 21 चिकित्सक एवं कर्मचारी गैरहाजिर मिले हैं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर कर चेतावनी दी और स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही वेतन एवं मानदेय रोकने के आदेश दिए हैं। सीएमओ डा.राधावल्लभ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई का औचक निरीक्षण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. विपिन कुमार आयुष्मान आरोग्य मंदिर सरदारगढ़ गए थे। उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो पता चला कि रशिम गुप्ता, हरि किशन, प्रियंम, प्रमोद गौतम, राजकुमार, डा. भावना सिंह, डा. पुष्पेन्द्र कुमार, डा.आशुतोष कुशवाह, प्रिया सिंह,पवन कुमार, रामदास राजपूत, अनिल, वंदना शर्मा, डा.राघव शर्मा, डा.जूही, उमेश कुमार, राजवीर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, बानी सिंह गैरहाजिर हैं। इसके अलावा हरिराम फार्मासिस्ट एवं लालवती कर्मचारी दो दिन से गैरहाजिर मिले। ...