पीलीभीत, सितम्बर 10 -- पूरनपुर। सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार ने मंगलवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान महिला वार्ड में पुरुष लोगों की मौजूदगी को देखकर उनका पारा चढ़ गया।इसको लेकर वहां मौजूद चीफ फार्मासिस्ट और स्टाफ नर्स को कड़ी हिदायत दी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाम को पहले महिला अस्पताल में ऑपरेशन करवाने के बाद सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।यहां पर उन्होंने आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण कर साफ सफाई की व्यवस्था को देखा।इसके बाद पास में ही महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उनका पारा चढ गया। यहां पुरुषों की मौजूदगी के साथ ही काफी लोग बेड पर मौजूद थे। उन्होंने लेबर रूम में मौजूद स्टाफ नर्स और चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार को बुलाया।पुरुषों की मौजूदगी को लेकर कडी नाराजगी जताते हुए उनको हिदायत दी।मु...