उरई, दिसम्बर 3 -- उरई। जिला महिला अस्पताल में समय से डॉक्टर के ओपीडी में न बैठने की शिकायत पर सीएमओ ने बुधवार की सुबह अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। ओपीडी में चिकित्सकों के गायब मिलने पर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के सीएमएस को निर्देश दिए। जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों के देरी से बैठने और जल्द उठने की लगातार शिकायत मिलती रहती हैं। ऐसे में दूर दराज और शहरी क्षेत्र से इलाज के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डॉक्टरों की मनमानी से शासन प्रशासन की अस्पतालों में अच्छे से अच्छे इलाज और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। जिला महिला अस्पताल में बुधवार को ओपीडी तो 8 बजे शुरू हो गई थी और पर्चा काउंटर पर महिलाएं पर्चा बनवाने के लिए ओपीडी में डॉक्टरों का इंतजार करती...