बुलंदशहर, फरवरी 2 -- सीएमओ को फोन कर युवक ने जनपद में अवैध रूप से अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और लैब चलने तथा कार्रवाई नहीं करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले युवक ने सीएम के लाइन पर होने की बात कहकर रौब दिखाया। नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में एक नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 25 जनवरी 2025 को उनके सीयूजी नंबर पर सुबह लगभग 10:15 बजे विक्रांत चौधरी नाम के युवक ने फोन कर धमकी दी। आरोपी ने कहा कि जनपद में 100 से अधिक प्राइवेट हॉस्पिटल, लैब एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। साथ ही उसने एक न्यूज पेपर की कटिंग भी भेजी। अस्पताल, लैब और अल्ट्रासाउंड चल रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यही नहीं आरोपी ने ब...