सहारनपुर, जून 15 -- सहारनपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामपुर मनिहारन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाएं मिलने और चिकित्सक समेत सात कर्मचारियों के ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर सीएमओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनका एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। सीएमओ ने पाया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहद खराब है और मरीजों के लिए बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से उपलब्ध नहीं हैं। दवाओं का उचित रख-रखाव नहीं किया जा रहा था और पंजीकरण कक्ष में भी अव्यवस्था फैली हुई थी। चिकित्सक समेत सात अन्य कर्मचारी बिना सूचना के ड्यूटी से गैरहाजिर मिले। निरीक्षण के बाद डॉ. प्रवीण कुमार ने संबंधित कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त न...