संभल, नवम्बर 28 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तारु पाठक गुरुवार की सुबह 11:30 बजे अचानक संयुक्त चिकित्सालय के औचक निरीक्षण को पहुंच गए । जहां उन्हें निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में अवस्थाएं हावी मिली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी तरुण पाठक के अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते ही अस्पताल में हडकंप मच गया। सीएमओ ने सबसे पहले डायलिसिस सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों से उपचार व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यहाँ गेट के बाहर उखड़ी टाइलो पर नाराजगी जताई । इसके बाद वह एनआरसी पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों के परिवार वालों से जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। यहां से सीएमओ महिला वार्ड और डिलीवरी रूम में पहुंचे। यहां सफाई व्...