देहरादून, नवम्बर 8 -- पौड़ी। सीएमओ पौड़ी ने शनिवार को धुमाकोट और नैनीडांडा के अस्पतालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जहां धुमाकोट स्वास्थ्य केंद्र में तैनात बॉड धारी चिकित्सक करीब डेढ़ महीने से नदारद पाया गया। वहीं नैनीडांडा में एक फार्मेसिस्ट भी नदारद मिला। सीएमओ डॉ एसएम शुक्ला ने बताया कि धुमाकोट पीएचसी के निरीक्षण में पाया गया कि यहां तैनात एक बॉडधारी चिकित्सक भी बीते करीब डेढ़ महीने से नहीं आएं है। सीएमओ ने बताया कि अवकाश अधिकतम 14 दिन का दिया जा सकता है। इस संबंध में संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी किया जाएगा। वहीं नैनीडांडा सीएचसी का निरीक्षण करते हुए सीएमओ ने स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सीएमओ ने बताया कि इस अस्पताल का प्रभार महिला चिकित्सक डॉ गरिमा को दिया गया है। यहां तैनात एक फार्मेसिस्ट के नदारद पाए जाने पर सीएमओ ने इस म...