श्रीनगर, जून 20 -- नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौतम नैथानी ने नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएम शुक्ला से शिष्टाचार कर डेंगू संक्रमण को लेकर व्यवस्थाओं की जानकारी दी। डा. नैथानी ने कहा कि डेंगू संक्रमण के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि प्रतिदिन आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य टीम के द्वारा मच्छर के सोर्स रिडक्शन प्रक्रिया की जा रही है। कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में डेंगू संभावित जगह पर दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है व नालियों की सफाई की जा रही है। कहा कि डेंगू रूकथाम को लेकर प्रतिदिन मलेरिया अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर मॉनिटरिंग कर जानकारी प्रशासन को दी जा रही है। कहा कि यदि किसी के घर के आसपास मच्छरों के लार्वा मिलते हैं तो वीडियो बनाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ ज...