देवरिया, दिसम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को पेंशनर्स दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान पेंशनर कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी व गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने मांगों का पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पेंशनर संगठनों के अध्यक्षों, मंत्रियों एवं पेंशनरों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों से डीएम को अवगत कराया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पेंशनरों से संबंधित सभी लंबित चिकित्सीय प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता एवं वरीयता के आधार पर दो माह के भीतर सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पेंशनरों को शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। व...