मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- कस्बे की सीएचसी के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ मुजफ्फरनगर पर महिला आयोग की एक सदस्य द्वारा लगाए गए आरोपों को पूर्णतया निराधार और असत्य बताया है। स्वास्थ्य विभाग ब्लॉक बुढ़ाना ने इन आरोपों का कड़ा विरोध करते हुए सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग की है। विरोध दर्ज कराने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी काली पट्टी बांधकर नियमित रूप से कार्य करेंगे, ताकि जनता की सेवाएं प्रभावित न हों। सभी कर्मचारी दोपहर में एसडीएम को सामूहिक रूप से ज्ञापन सौंपेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि वे पूरी गरिमा और शांति के साथ अपने सीएमओ के साथ एकजुट खड़े हैं और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...