फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रुखाबाद। सीएमओ के रवैये से क्षुब्ध एनएचएम क र्मचारी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों और राज्य कर्मचारी संघ के नेताओं ने सांसद मुकेश राजपूत, विधायक सुशील शाक्य और नागेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों नौलक्खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी रवी कुमार और सौरभ अवस्थी के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की गयी है। उसकी बात को बगैर सुने सीएमओ ने पोस्टमार्टम हाउस में तबादला कर दिया है। इस दौरान राज्य कर्मचारी महासंघ के महामंत्री प्रमोद दीक्षित, अभिषेक बाजपेयी, अटल शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...