संतकबीरनगर, सितम्बर 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में फर्जी डिग्री के सहारे लाइसेंस बनवाने की कोशिश नाकाम रही। अब सीएमओ के रडार पर दूसरे अल्ट्रासांड सेंटर आ गए हैं। जिले भर के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक के प्रपत्रों की जांच होगी। ताकि कहीं पर फर्जी चिकित्सक सोनोग्राफी केन्द्र चला रहे हैं तो उन पर शिकंजा कसा जा सके। जिल में नर्सिंग होम, सोनोग्राफी, पैथोलाजी सेंटरों की जांच की जाएगी। इन सभी केन्द्रों के लिए नोटिस जरी की जाएगी। सभी केंद्र संचालकों के साथ-साथ वहां पर बैठने वाले चिकित्सकों को भी तलब कर उनके मूल प्रतियों की जांच की जाएगी। इसी के साथ उन सभी लोगों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि वह ही उस केन्द्र पर बैठ कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। मुख्य चिकित्सााधिकारी डा. रामानुज कनौजिया...