शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। स्वास्थ्य व्यवस्था देखने को निकले सीएमओ डा़ विवेक मिश्रा को सिंधौली सीएचसी का एलटी अनुपस्थति मिले। जिसका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। डेंटल सर्जन डॉ. सोनिका अवकाश पर पाई गईं, जिनके अवकाश पत्रों को मानव संपदा पोर्टल पर स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। सीएचसी में 23 मरीजों का पंजीकरण किया जा चुका था तथा पांच मरीजों की जांचें हो चुकी थी। पंजीकरण हेतु महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजन के लिए अलग लाइन लगाने को कहा गया। आयुष्मान वार्ड में रखे दो बेड असुव्यस्थित पाए गए, जिन्हें व्यवस्थित करने और साफ-सफाई पर जोर दिया गया। निरीक्षण में एआरवी वैक्सीन 11 मरीजों को लग चुकी थी। इन्वर्टर, एक्स-रे कक्ष और शौचालयों की साफ-सफाई तथा उपकरणों के रख-रखाव को बेहतर करने के निर्देश दिए गए। डॉ. सलोनी टंडन द्वारा नि...