आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ डॉ. एनआर वर्मा ने शुक्रवार को पीएचसी रानी की सराय और सीएचसी मोहम्मदपुर का औचक निरीक्षण किए। रानी की सराय पीएचसी में वैक्सीनेशन भंडारण का फ्रीजर खराब मिला। सीएमओ ने इसे ठीक कराने का निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को अन्य दिशा निर्देश दिए। सीएमओ पहले सीएचसी मोहम्मदपुर पहुंचे। निरीक्षण में अधीक्षक डॉ. रोहित मिश्र सहित सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। अधीक्षक ने बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माणाधीन है, जिससे कि असुविधा हो रही है। सीएमओ ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ पीएचसी रानी का सराय पहुंचे। निरीक्षण में यहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. अजय जायसवाल और अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। सीएमओ ने आकस्मिक चिकित्सा कक्ष,...