महाराजगंज, अगस्त 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी फरेंदा में प्रसव के छह घंटे में ही जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिए जाने का मामला सीएमओ के सामने आया है। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर कर जच्चा-बच्चा को 24 से 48 घंटे भर्ती कर देखभाल करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में ईटीसी और लैब बंद मिलने पर स्टाफ नर्स और एलटी को वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला की जांच में इमरजेंसी में दो मरीज भर्ती मिले। एक सर्पदंश से और दूसरा बुखार से पीड़ित था। भर्ती होने के बाद भी इन मरीजों की बेड हेड टिकट (बीएचटी) नहीं भरा गया था। सीएमओ ने बीएचटी भरवाया। पुराने बीएचटी की जांच में आधा-अधूरा मिला। किसी भी बीएचटी पर मरीज व डॉक्टर या स्टाफ नर्स हस्ताक्षर नहीं था। सीएमओ ने नाराजगी जाहिर कर फटकार लगाई। वितरण के बाद...