अयोध्या, जुलाई 27 -- अयोध्या, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बानियान ने जिला मलेरिया कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दस में पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। इस समय संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चल रहा है। जिसको लेकर सीएमओ ने नाराजगी व्यक्त किया। सीएमओ ने बताया कि कार्यालय में विभिन्न पत्रावलियों को देखने से सामने आया, मलेरिया इंस्पेक्टरों के द्वारा क्षेत्र में मानीटरिंग सही से नहीं की जा रही है। शिथिलता बरतने के कारण कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सीएमओ ने श्रीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया। यहां प्रतिरक्षण कक्ष, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड को देखा। मौके पर श्रीराम चिकित्सालय के अधीक्षक, डा. वीके वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. पी सी भारती, डिप्टी सीएमओ डा. राजेश चौधरी डीपीएम राम प्रकाश...