बस्ती, मई 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में गर्मी और हीटवेव से बचाव संबंधित किए गए इंतजाम और चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत जांचने को गुरुवार सीएमओ डॉ. राजीव निगम ताबड़तोड़ तीन सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण से चिकित्सकों, कर्मियों में खलबली मची रही। सीएमओ ने अनुपस्थित दो चिकित्सक और दो कर्मी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। सीएमओ सबसे पहले 10 बजे पीएचसी बनकटी पहुंचे। उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, तो देखा कि डॉ. कुमकुम राय 28 अप्रैल से एक मई तक लगातार अनुपस्थित रहीं। वरिष्ठ सहायक मो. शमीम को सीएचसी मुंडेरवा होना बताया गया। एआरओ बृजनंदन देर से पहुंचे। यहां एआरवी 201 व एएसवी आठ वॉयल मिला। हीटवेव से बचाव को चार बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए। लेबर रूम में प्रसव नहीं होता मिला। एक्सपायरी दवाओं का रजिस्टर बनाने...