फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- पलवल। जिला सिविल सर्जन ने शुक्रवार को देर रात नौ बजे हथीन सीएससी व बिघावली सब सेंटर का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ के साथ हथीन के एसएमओ भी थे। सीएमओ ने कहा कि इंकवास के दौरान होने वाली तैयारियों को देखने के लिए शुक्रवार को नौ बजे वे अपनी टीम के साथ बिघावली सब सेंटर पहुंचे और वहां की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ हथीन के एसएमओ डॉ. मनीष गर्ग व हेल्थ इंस्पेक्टर नरेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे। सीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान की टीम रात्रि करीब 12 बजे सीएससी हथीन पहुंची। उस समय उन्हें वहां पूरा स्टाफ हाजिर मिला। उन्होंने हथीन अस्पताल में साफ सफाई का भी निरीक्षण किया। उसके बाद वे लेबर रूम, जनरल वार्ड व इमरजेंसी वार्ड का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने वार्डो में दाखिल मरीजों से भी बात की और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे...