बस्ती, अप्रैल 18 -- बस्ती। ग्रामीण अस्पतालों की स्थिति जांचने सीएमओ डॉ. राजीव निगम दो सीएचसी का निरीक्षण किया। भानपुर में स्त्री रोग विशेषज्ञ अनुपस्थित मिलीं, एमओआईसी से वेतन रोकने का निर्देश दिया। सल्टौआ संवाद के अनुसार सीएमओ दिन में 11 बजे प्राथमिक स्वास्थय केंद्र सल्टौआ पहुंचे। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया, जिसमें एएनएम उर्मिला देवी 15 व 16 अप्रैल को अनुपस्थित मिली। एआरओ आरके चौधरी आकस्मिक अवकाश पर थे। बीपीएम विजय चौधरी, वरिष्ठ सहायक मारवीन मसीह, डीईओ हर्षवर्धन शुक्ल विलंब से उपस्थित हुए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित ने अवगत कराया कि आरबीएसके की गाड़ियां बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हो जाती हैं, जिस कारण आरबीएसके टीमें नियमित पर्यवेक्षण नहीं कर पा रही हैं। फायर सेफ्टी के लिए अग्निशमन यंत्र सिलेंडर लगा मिला। सीएमओ ने चिकित्सक, फार्...