हापुड़, अगस्त 30 -- सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने शुक्रवार सुबह गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोठी गेट राजकीय महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें छह चिकित्सक गैरहाजिर मिले। जिनका वेतन काटने के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया। औचक निरीक्षण से स्टॉफ में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में पहुंचे। यहां चार चिकित्सक डॉ अशरफ, डॉ आनंदमणि, डा.चंद्रपाल, डॉ अंकित गैरहाजिर मिले। उन्होंने मरीजों से बातचीत की गई। साथ ही स्टॉफ को निर्देशित किया। इसके बाद सीएमओ कोठी गेट स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। यहां भी दो चिकित्सक गैरहाजिर मिले। उन्होंने भर्ती मरीजों का हाल जाना और स्टॉफ से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियो...