सुल्तानपुर, मई 5 -- सोमवार को जयसिंहपुर सीएचसी का किया निरीक्षण जयसिंहपुर,संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी भारत भूषण ने सोमवार की सुबह जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर नाराज हुए। व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश अधीक्षक को दिया। सीएमओ डॉ. भारत भूषण ने सुबह करीब पौने नौ बजे जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अचानक निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब मिले। इस पर सीएमओ नाराज हुए। सीएमओ ने निर्देशित किया कि आयुष्मान हेल्प डेस्क को तत्काल उपयुक्त कक्ष में संचालित किया जाए। अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल की ओर से मिल रही दवाओं और उपचार के बारे में पूछा। उन्होंने अस्पताल परिसर में प्रयाप्त साफ सफाई कराने को कहा। सीएमओ ने कहा कि मरीजों को बेहतर सुवि...