सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने मंगलवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई बिंदुओं पर खामियां मिली। इस दौरान उन्होंने मिली समस्याओं को बिंदुवार बताते हुए सही कराने का निर्देश दिया। सीएमओ दोपहर 12.05 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा वार्ड, पीआईसीयू, एसएनसीयू व महिला एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच विंग) के स्त्री एवं प्रसूति रोग ओपीडी, पैथालॉजी, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) रूम, पीएनसी वार्ड, टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इसके अलावा सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान मि...