कुशीनगर, नवम्बर 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। जनपद के स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण शुरू किया है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को विशुनपुरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। वहां दो स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले। इस पर सीएमओ ने कड़ी चेतावनी दी तथा साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। शनिवार को सीएमओ ने विशुनपुरा सीएचसी पहुंचकर सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। वहां ईटीसी की स्टॉफ नर्स संध्या वर्मा एवं बीसीपीएम सुनैना अनुपस्थित पायी गईं। सुनैना मेटरनिटी अवकाश पर थीं, लेकिन उसका कोई रिकार्ड नहीं मिला। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उसके बाद सीएमओ ने पंजीकरण कक्ष, ओपीडी कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय त...