गौरीगंज, जनवरी 1 -- संग्रामपुर,संवाददाता । गुरुवार को सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, चिकित्सीय सेवाओं, दवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, ओपीडी संचालन तथा हाजिरी रजिस्टर का विस्तृत अवलोकन किया गया। इस दौरान खून जांच कक्ष, टीबी विभाग और एमएनसीयू कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तीन चिकित्सकों सहित कुल छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इस पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि वर्ष के पहले ही दिन स्वास्थ्य केंद्र पर इस तरह की लापरवाही गंभीर है और अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. संतोष सिंह, चिकित्सा अधि...